छपरा 26 जून 2024। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम (सत्र-2024-28) में रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु आवेदन की प्रक्रिया आज 26 जून की संध्या से प्रारंभ हो गई है। यह नामांकन प्रथम मेधा सूची से नामांकन के बाद बचे हुए शेष सीटों के विरुद्ध की जाएगी।
कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा छात्रहित में उन छात्र-छात्राओं को एक और मौका देने का निर्देश दिया गया है जो किसी कारणवश पूर्व में आवेदन नहीं कर सके हैं। छूटे हुए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर दिनांक-29 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए मेधा सूची का प्रकाशन 1 जुलाई को किया जाएगा।
यक्ष प्रश्न तो ये कि छात्र नामांकन को लेकर इतने उदासीन क्यों हैं? क्या विश्वविद्यालय प्रशासन प्रश्न के उत्तर तलाश कर उन्हें दूर करने का प्रयास करेगा? क्यों पलायन कर रहे हैं छात्र?