HomeBREAKINGपत्रकार और शिक्षिका पुत्र कौस्तुभ निहाल ने दो बार यूजीसी नेट...

पत्रकार और शिक्षिका पुत्र कौस्तुभ निहाल ने दो बार यूजीसी नेट के बाद जे आर एफ निकाला

जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी कौस्तुभ निहाल ने अब से कुछ देर पूर्व जारी एनटीए के परिणाम में यूजीसी जे आर एफ निकाल लिया है इन्हें 99.86 पर्सेंटाईल मिला है। इसके पूर्व दो बार वो नेट तक पहुँचे और तीसरी बार हुई एनटीए की परीक्षा ही रद्द कर दी गयी। बहरहाल सितम्बर 24 में हुई परीक्षा का आज परिणाम आया है। 

छपरा 17 अक्टुबर 20२4। जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी कौस्तुभ निहाल ने अब से कुछ देर पूर्व जारी एनटीए के परिणाम में यूजीसी जे आर एफ निकाल लिया है इन्हें 99.86 पर्सेंटाईल मिला है। इसके पूर्व दो बार वो नेट तक पहुँचे और तीसरी बार हुई एनटीए की परीक्षा ही रद्द कर दी गयी। बहरहाल सितम्बर 24 में हुई परीक्षा का आज परिणाम आया है।

कौस्तुभ निहाल वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता रंगकर्मी डॉ० अमित रंजन और सारण एकेडमी की शिक्षिका कंचन बाला की दूसरी संतान और बड़े पुत्र हैं जो कुछ सालों से दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी में लगे थे। बचपन में कौस्तुभ ने माईक्रोसॉफ्ट की वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इण्डिया चैम्पियन जीत चुके हैं।

कौस्तुभ निहाल  ने इस उपलब्धि के लिए माता पिता और बड़ों के आशीर्वाद के साथ साथ सिविल सेवा की अपनी तैयारी को श्रेय दिया है।

इस उपलब्धि पर इन्हें विधान पार्षद प्रो० वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ० लाल बाबू यादव, जेपीयू राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० विभु कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार प्रो० रणजीत कुमार सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments