HomeRegionalBihar28 को पटना में लगेगा जनसुराजियों का 'महाकुंभ', बृहद कार्यकर्ता सम्मेलन कर...

28 को पटना में लगेगा जनसुराजियों का ‘महाकुंभ’, बृहद कार्यकर्ता सम्मेलन कर PK दिखायेंगे “बिहार की ताकत”

आगामी 28 जूलाई को पटना के ज्ञान भवन में जनसुराज कार्यकर्ताओं का जमघट लगेगा।बैठक में जनसुराज अभियान से पार्टी बनने की दशा और दिशा तय की जाएगी।

छपरा 21 जुलाई 2024। आगामी 28 जूलाई को पटना के ज्ञान भवन में जनसुराज कार्यकर्ताओं का जमघट लगेगा।बैठक में जनसुराज अभियान से पार्टी बनने की दशा और दिशा तय की जाएगी। कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में पिरोने को लेकर आज रविवार को छपरा में जनसुराज के जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया जिले से कम से कम 20 हजार जनसुराजी पटना के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।इस सम्मेलन को जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर संबोधित कर आगे की रणनीति से अवगत करायेंगे।

राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर आयोजित सारण की बैठक को संबोधित करते हुए जनसुराज के जिला प्रभारी अभिषेक कुमार झा तथा कार्यालय प्रभारी नवनीत कुमार यादव ने सर्व प्रथम विषय प्रवर्तन कर उपस्थित जनसुराजियों से उनकी तैयारी का जायजा लिया।विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को यह ध्यान रखना है कि कोई छूट न जाए।हमारे लिए प्रत्येक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है।

इधर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जनसुराज के राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से पीके बड़े ही सधे कदम से न केवल अपनी ताकत का अंदाजा लगाना चाह रहे बल्कि विरोधियों को बिहार की ताकत का अहसास भी कराना चाहते हैं ताकि चुनाव मैदान में कूदने से पूर्व ही अन्य राजनीतिक दल पस्त हो जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments