HomeDevelopment & Administrationगंगा–सरयू तट पर आधुनिक गैस आधारित शवदाह गृह की पहल: डीएम वैभव...

गंगा–सरयू तट पर आधुनिक गैस आधारित शवदाह गृह की पहल: डीएम वैभव श्रीवास्तव ने भूमि चिन्हांकन की समीक्षा

 

 

छपरा, 20 दिसम्बर 2025। जिलाधिकारी सारण वैभव श्रीवास्तव द्वारा गंगा/सरयू नदी से सटे प्रखंडों में गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की गई। इस समीक्षा में सदर, रिविलगंज, मांझी, दिघवारा एवं सोनपुर प्रखंडों में नदी के किनारे एक-एक एकड़ भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण हेतु उपयुक्त नदी तटवर्ती स्थल का अविलंब चयन कर प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें, ताकि इस महत्वपूर्ण जनोपयोगी परियोजना का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी अधिक सुव्यवस्थित, सम्मानजनक और स्वच्छ हो सकेगी।

वहीं, अपर समाहर्ता (राजस्व) एवं प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व को निर्देश दिया गया कि इस संदर्भित कार्य का नियमित रूप से अनुश्रवण करते हुए प्रगति की सतत निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न हो।

प्रशासन की इस पहल को गंगा–सरयू तटवर्ती क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments