भारतीय रेलवे ने लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर एक सराहनीय पहल की है। अब देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर छठ गीतों का प्रसारण किया जा रहा है, जिससे यात्रियों के सफर में भक्ति, उल्लास और अपनेपन की भावना समाहित हो रही है।
इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को त्योहार की शुभ भावना से जोड़ना और उन्हें अपने घर एवं संस्कृति से जुड़ाव का अहसास कराना है। पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाज़ियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर छठ के पारंपरिक गीतों की मधुर धुनें यात्रियों का स्वागत कर रही हैं।
छठ पूजा लोक आस्था और संस्कृति का प्रतीक पर्व है, जो लोकगीतों के बिना अधूरा माना जाता है। घाटों की ओर जाती महिलाएं समूह में पारंपरिक गीत गाती हैं और छठी मैया से परिवार, समाज और देश की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए रेलवे ने पहली बार स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली पर छठ गीतों के माध्यम से यात्रियों का स्वागत करने की पहल की है।
यह अभिनव कदम न केवल यात्रियों में त्योहार की उमंग भर रहा है, बल्कि उन्हें बिहार और पूर्वांचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ रहा है।
रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इस वर्ष 12,000 से अधिक विशेष गाड़ियों के साथ हजारों नियमित ट्रेनों के माध्यम से लाखों यात्रियों को घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि यात्री आराम से अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकें। इसके साथ ही आरपीएफ कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती और सीसीटीवी निगरानी से सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है।
रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए न केवल यात्रा को सुगम बना रही है, बल्कि उन्हें छठ पूजा की पवित्रता, भक्ति और सांस्कृतिक सुगंध से भी सराबोर कर रही है।



