HomeBiharChapraसंभावित बाढ़ के मद्देनजर सीओं ने माइकिंग कर लोगों को सतर्क व...

संभावित बाढ़ के मद्देनजर सीओं ने माइकिंग कर लोगों को सतर्क व सुरक्षित स्थानों पर जाने का किया आग्रह

नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के 13 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बिहार में 56 साल बाद भारी बाढ़ की तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट मोड पर है। तथा प्रशासनिक अधिकारी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को माइकिंग कर सतर्क व सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह कर रहे है।

सारण 28 सितम्बर 2024। नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के 13 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बिहार में 56 साल बाद भारी बाढ़ की तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट मोड पर है। तथा प्रशासनिक अधिकारी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को माइकिंग कर सतर्क व सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह कर रहे है।

तरैया प्रभारी को सुमंत कुमार ने शनिवार को तरैया क्षेत्र के सारण तटबंध के सगुनी, राजवाड़ा, शामपुर, अरदेवा, जिमदाहा, माधोपुर बड़ा, बनिया हसनपुर, चंचलिया दियरा सेमत अन्य निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को संभावित बाढ़ के मद्देनजर लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने एवं अपने मवेशियों को भी ऊंचे स्थानों पर ले जाने का आग्रह किया जा रहा है।

सीओ ने सारण तटबंध के रास्ते ध्वनि विस्तारक यंत्र से माइकिंग कर लोगों को जागरुक करते हुए संभावित बाढ़ के मद्देनजर ऊंचे स्थानों पर जाने एवं अपने मवेशियों को भी ऊंचे स्थानों पर ले जाने तथा सतर्क व सुरक्षित रहने का अपील किया है।

बताते चले की नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद गंडक बैराज से करीब 6 लाख क्युसेफ पानी डिस्चार्ज होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिससे गंडक क्षेत्र के तटीय इलाका के पानापुर के मड़वा बसहिया, सरौजा भगवानपुर, वृत भगवानपुर, एवं तरैया के सगुनी, राजवाड़ा, शामपुर, अरदेवा जिमदाहा, माधोपुर, बनिया हसनपुर, चंचलिया दियरा समेत अन्य निचले इलाकों में बाढ़ आने की खतरा बढ़ गई है। जिसको लेकर प्रशासन लगातार सारण तटबंध का सतत निगरानी कर रही है एवं लोगों से सतर्क व सुरक्षित स्थानों पर जाने की आग्रह कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments