HomeRegionalBiharपटना के स्कूल में छात्रा की मौत मामले में परिजनों ने कह...

पटना के स्कूल में छात्रा की मौत मामले में परिजनों ने कह दी ऐसी बात कि…, पुलिस कर रही जांच…

पटना: राजधानी पटना में बीते दिनों एक विद्यालय में जल कर छात्रा की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मृतिका छात्रा के पिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने कई शिक्षकों से भी पूछताछ की है।

मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। परिजनों ने कहा कि छात्रा ने विद्यालय के एक शिक्षक और शिक्षिका को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद शिक्षक मुंह बंद रखने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे और उन्होंने ही छात्रा को जला कर मार डाला। मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके के चितकोहरा मध्य विद्यालय का है जहां सुबह की प्रार्थना के बाद एक छात्रा की बाथरूम में जल कर मौत हो गई थी।

मृतिका छात्रा की बड़ी बहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह सुबह 9 बजे के करीब स्कूल पहुंची, 10 बज कर 10 मिनट के आसपास घटना घटी और स्कूल के बगल में घर होने के बावजूद उन्हें जानकारी नहीं दी गई। पुलिस ने करीब दो घंटे बाद उन्हें मामले की जानकारी दी।

बड़ी बहन ने बताया कि मृतिका ने एक शिक्षक और एक शिक्षिका को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद एक सप्ताह से शिक्षक लगातार उस पर किसी को नहीं बताने का दबाव बना रहे थे। वहीं मृतिका की एक सहेली की मानें तो वह बुधवार को प्रिंसिपल को सारी बताने वाली थी। पिता ने मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया और इंसाफ की मांग की है।

मामले में सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि पिता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज जांच की गई लेकिन सारे कैमरे खराब हैं। फिलहाल सचिवालय डीएसपी -1 के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की जा रही है। गुरुवार को शिक्षक और बच्चों से पूछताछ की गई है, जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments