पटना: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के सेवानिवृत्त होने के बाद नए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अब उनकी जगह ली है। रविवार की देर शाम उन्होंने मुख्य सचिव के पद का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने उन्हें पदभार हस्तांतरित कर कुर्सी पर बैठाया और उन्हें बधाई दी। इस दौरान दोनों अधिकारियों के परिवार के सदस्यों के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्य सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अमृत लाल मीणा को विदाई भी दी गई। बता दें कि पूर्व मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा आज सेवानिवृत्त हो गए वहीं अब उनकी जगह 1991 बैच के IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत ने ली है। प्रत्यय अमृत इससे पहले विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग में एसीएस का पद संभाल रहे थे। माना जाता है कि प्रत्यय अमृत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास करीबी भी हैं।