HomeCrimeहाईवे पर शराब माफियाओं की बड़ी खेप धरी गई: सारण पुलिस की...

हाईवे पर शराब माफियाओं की बड़ी खेप धरी गई: सारण पुलिस की नाकेबंदी से अंतरराज्यीय तस्करी रैकेट चकनाचूर, 2187 लीटर विदेशी शराब जब्त, कंटेनर समेत 02 तस्कर दबोचे गए

सारण पुलिस की सतर्क निगाहों और बिजली-सी त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी। आरा–छपरा हाईवे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब विदेशी शराब से भरा एक विशाल कंटेनर पुलिस के जाल में फंस गया। इस सनसनीखेज कार्रवाई में 2187 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जबकि अंतरराज्यीय तस्करी में लिप्त दो शातिर तस्करों को मौके पर ही धर दबोचा गया।

दिनांक 16.12.25 को मद्यनिषेध इकाई बिहार, पटना से मिली पुख्ता सूचना के बाद डोरीगंज थाना हरकत में आया। सूचना थी कि उत्तर प्रदेश से विदेशी शराब की बड़ी खेप कंटेनर में छुपाकर आरा होते हुए छपरा लाई जा रही है। इसके बाद डोरीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरा–छपरा मार्ग पर उत्तरी छोड़, दुखिया ब्रह्म बाबा मंदिर के पास घात लगाकर नाकेबंदी की।

जैसे ही संदिग्ध कंटेनर मौके पर पहुंचा, पुलिस ने रुकने का इशारा किया। खुद को घिरता देख चालक ने कंटेनर भगाने की कोशिश की, जिससे कुछ देर के लिए हाईवे पर हड़कंप मच गया। हालांकि, मुस्तैद पुलिस टीम ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए कंटेनर को घेर लिया और चालक व उपचालक को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम शाहरुख, पिता–इश्तियाक और जावेद, पिता–जाहिद, दोनों निवासी असिफाबाद चांदपुरा, थाना गुलौठी, जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) बताया। जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की भारी खेप छुपाकर रखी गई थी। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्हें बुलंदशहर से मुजफ्फरपुर, बिहार तक शराब पहुंचाने का टास्क दिया गया था।

पुलिस ने मौके से 2187 लीटर विदेशी शराब, एक कंटेनर और दो जीपीएस ट्रैकर जब्त करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में डोरीगंज थाना कांड संख्या 426/25 दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है और उनके बैकवर्ड–फॉरवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़े और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

इस बड़ी सफलता के बाद शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है, वहीं आम लोग सारण पुलिस की इस साहसिक और निर्णायक कार्रवाई की जमकर सराहना कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments