छपरा, 2 अगस्त 2025 – बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार, सारण जिले के विभिन्न स्कूलों में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) टीकाकरण अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह अभियान सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस व्यापक अभियान में सीपीएस छपरा में सर्वाधिक 226 बालिकाओं को टीका लगाया गया। इसके अलावा, हेज़लवुड स्कूल में 70 और सारण अकैडमी में भी कई छात्राओं को इस वैक्सीन का लाभ मिला।
जिले के सभी प्रखंडों में अब तक 2000 से अधिक एचपीवी टीके सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं, जो बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
एचपीवी वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव में प्रभावी है। इस टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर अभिभावकों ने भी संतोष व्यक्त किया और इसे सरकार तथा स्कूल प्रशासन का एक सराहनीय कदम बताया। अभिभावकों ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य अभियानों को जारी रखने की अपील की है।
इस अभियान में लायंस क्लब ऑफ छपरा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्लब ने टीकाकरण के दौरान छात्राओं और स्वास्थ्य कर्मियों को जूस और बिस्किट जैसी सामग्री उपलब्ध कराकर सहयोग दिया। उनके इस प्रयास की सराहना विद्यालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने की।
स्कूल प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया कि केवल स्वस्थ बालिकाओं को ही टीका लगाया जाए। स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ने पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराया। सारण में यह अभियान बालिकाओं के सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ है।