किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी गांव के पास रविवार को दोपहर करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में स्कार्पियो और डंपर की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, मृतकों में जोकीहाट थाना क्षेत्र के थपकोल गांव निवासी मो. इरशाद (30), मो. अफ्फान (4), गुलशन आरा (27), गुड़िया बेगम (13) और आयान (8) शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री सह विधायक जोकीहाट शाहनवाज आलम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी।
एसपी सागर कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया और उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि डंपर चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
यह हादसा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं। इस हादसे से सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता जताई गई है।