छपरा, बिहार 16 मई 2025: बिहार के छपरा जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना छपरा-हाजीपुर नेशनल हाईवे 19 पर नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर फोरलेन के पास हुई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार मक्का लदी पिकअप वैन का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह पिकअप वैन दिघवारा से मक्का लादकर हाजीपुर की ओर जा रही थी। बाजितपुर फोरलेन के पास अचानक वैन का एक टायर फट गया, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। वैन पलटने के साथ ही उसमें सवार लोग सड़क पर बिखर गए और मक्के के भारी बोरे भी उन पर गिर गए, जिससे कई लोग दब गए। घटनास्थल पर तुरंत चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में नयागांव थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में सैदपुर गांव के 18 वर्षीय अरविंद कुमार (पिता अरुण राम), 40 वर्षीय योहिला देवी (पति भगवान मांझी), 55 वर्षीय लक्ष्मी देवी (पति योगेंद्र भगत), 18 वर्षीय गोलू कुमार (पिता किशोरी राम) और 12 वर्षीय बादल कुमार (पिता सुरेंद्र मांझी) शामिल हैं।
घायलों को पहले सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से दो गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है, जिनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घायलों में कई लोग एक ही गांव सैदपुर के बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग मक्का भुनवाने के लिए हाजीपुर जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। नयागांव थाना पुलिस टीम घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। वर्तमान में क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।