HomeRegionalBihar18 को रोहतास आयेंगे गृह मंत्री, पार्टी के साथ ही प्रशासनिक तैयारी...

18 को रोहतास आयेंगे गृह मंत्री, पार्टी के साथ ही प्रशासनिक तैयारी जोरों पर…

रोहतास: बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के दौरे में काफी बढ़ोतरी हो गई है। केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा लगातार होने लगा है। अभी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया दौरे पर आए थे जहां उन्होंने करीब 36 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी तो आगामी 18 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार आ रहे हैं।

अमित शाह रोहतास में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है तो भाजपा समेत NDA नेता भी ताबड़तोड़ बैठक कर अन्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। गृह मंत्री के दौरे को लेकर सीआरपीएफ के वरीय सिक्योरिटी कमांडेंट योगेश कुमार पुरोहित ने नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के सभागार में अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की।

बैठक में खानपान, चिकित्सा सुविधा और भीड़ नियंत्रण पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही बाहर से आई सुरक्षा टीमों और स्थानीय अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए संपर्क सूत्र उपलब्ध कराए गए। सीआरपीएफ कमांडेंट योगेश कुमार पुरोहित ने वरीय अधिकारियों के साथ स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब स्थित हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ललित भूषण रंजन, डेहरी एसडीएम, एएसपी अतुलेश झा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। भाजपा संगठन भी शाह के दौरे को लेकर सक्रिय है। पार्टी के महामंत्री ने कहा कि गृह मंत्री के आने की सूचना से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। अमित शाह सासाराम में आसपास के जिलों के सांसद, विधायक और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को नई दिशा और ऊर्जा देने वाली होगी। निरीक्षण और समीक्षा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव और भाजपा नेता त्रिविक्रम नारायण सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments