HomeCrimeहिताची लूट कांड का पर्दाफाश: कंपनी कर्मी ही निकली मास्टरमाइंड, 15.80 लाख...

हिताची लूट कांड का पर्दाफाश: कंपनी कर्मी ही निकली मास्टरमाइंड, 15.80 लाख रुपये बरामद

सारण के तरैया में हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी के साथ हुए कथित लूट कांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने कंपनी की ही महिला कर्मी द्वारा रची गई 15 लाख 80 हजार रुपये के गबन की साजिश का पर्दाफाश किया है।

सारण 15 मई 2025: सारण के तरैया में हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी के साथ हुए कथित लूट कांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने कंपनी की ही महिला कर्मी द्वारा रची गई 15 लाख 80 हजार रुपये के गबन की साजिश का पर्दाफाश किया है। महिला ने अपने पति, भैसुर और चालक के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से पूरा मामला खुल गया।

हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के फ्रेंचाइजी प्रबंधक नवीन कुमार, जो पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के निवासी हैं, ने तरैया थाने में महिला कर्मी समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में सिवान जिले के नवीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी और कंपनी की महिला कर्मी गुड़िया कुमारी, उसके पति सनोज महतो, भैसुर मनोज महतो और चालक राजू पासवान को आरोपी बनाया गया था।

प्राथमिकी के अनुसार, गुड़िया कुमारी 15.80 लाख रुपये लेकर स्कॉर्पियो से बंधन बैंक के एटीएम में पैसे डालने के लिए निकली थी। कुछ देर बाद उसने तरैया थाने पहुंचकर सूचना दी कि रामबाग के पास एसएच-73 पर अपराधियों ने उससे पैसे लूट लिए हैं।

लूट की खबर मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह तुरंत हरकत में आए और उन्होंने महिला से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान महिला की बातों में विरोधाभास दिखने पर पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद छापेमारी कर महिला के घर से पूरे 15.80 लाख रुपये बरामद कर लिए गए।

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो महिला ने गबन की साजिश रचने और झूठी लूट की कहानी गढ़ने की बात कबूल कर ली। फिलहाल महिला कर्मी, उसका पति, भैसुर और चालक पुलिस हिरासत में हैं, जिनसे गहन पूछताछ जारी है।

ग्रामीण एस पी शिखर चौधरी

इस मामले में ग्रामीण एस पी शिखर चौधरी ने बताया कि महिला ने कंपनी को धोखा देने के इरादे से अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की झूठी सूचना दी थी। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से मामला तुरंत उजागर हो गया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments