सारण, 14 मई 2025: बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने उनके गृह स्थल सारण जिले के गरखा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत के नारायणपुर गांव का दौरा किया।
उन्होंने शहीद इम्तियाज़ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। राज्यपाल ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और उन्हें इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने शहीद के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने शहीद इम्तियाज़ के देश के प्रति समर्पण और बलिदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहीद इम्तियाज़ का यह बलिदान सदैव याद रखा जाएगा और देश उनके साहस और वीरता का ऋणी रहेगा।
इस अवसर सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी नीलेश कुमार, डीएम अमन समीर, वरीय एसपी डॉ० कुमार आशीष और सारण जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।