HomeRegionalBiharडॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती पर अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन का भव्य आयोजन, नई...

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती पर अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन का भव्य आयोजन, नई पीढ़ी को राष्ट्रनिर्माताओं से जोड़ने का संकल्प

 

पटना/छपरा, 3 दिसम्बर 2025:  भारत के प्रथम राष्ट्रपति और भारतीय संस्कृति के आदर्श पुरोधा, भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन ने सोमवार को पटना के टी.के. घोष एकेडमी, आईटीआई दीघाघाट तथा छपरा के जिला स्कूल और सारण एकेडमी में विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के उत्कृष्ट जीवन-संघर्ष, मूल्य-आधारित आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण में उनके असाधारण योगदान से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद क्वीज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता (डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चित्र) का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, भागलपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रमाशंकर तिवारी, पूर्व कारखाना निरीक्षक शुभेश्वर कुमार, प्राचार्य  विकास चन्द्र तथा अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक सचिव और सेवानिवृत्त अपर सचिव (सामान्य प्रशासन विभाग)  आनन्द बिहारी प्रसाद ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व, उनकी सादगी, विद्वता, देशभक्ति और त्याग के प्रेरक प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारतीय राजनीति के उज्ज्वल आदर्श हैं और उनकी राष्ट्रनिष्ठा, स्वच्छ आचरण तथा विनम्रता आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। फाउंडेशन का उद्देश्य है कि बच्चों में राष्ट्रनायकों के प्रति सम्मान, प्रेरणा और मूल्यबोध का विकास हो, ताकि वे भविष्य में देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए। आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ बच्चों को इतिहास से जोडते हैं, बल्कि उनकी रचनात्मकता, चिंतनशीलता और व्यक्तित्व-विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जीवन और योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की इस पहल को ‘राष्ट्रनिर्माण की प्रेरक यात्रा’ बताते हुए आने वाले वर्षों में भी ऐसे कार्यक्रमों को और अधिक व्यापक रूप में आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्षा ज्योति श्रीवास्तवा, कोषाध्यक्ष मीरा श्रीवास्तवा, शिक्षिका कंचन बाला, सह सचिव अमित कुमार सिंह आदि का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments