दरभंगा: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में जनसभा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरभंगा के सिमरी थाना की पुलिस ने आरोपी को बीती रात गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोपी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी रफीक उर्फ राजा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बीते दिनों वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर आयोजित एक जनसभा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। मामला सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया और एनडीए के नेता कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हो गए थे। वहीं मामले में भाजपा समेत एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता ने भी इस मामले में राजधानी पटना में जनसभा के आयोजक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी।