छपरा 24 मार्च 2025। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में राम जयपाल कॉलेज, छपरा एवं नेहरू युवा केंद्र, सारण के संयुक्त प्रयास से जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. परमेंद्र बाजपेई, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज जी, नेहरू युवा केंद्र, सारण की जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता, राम जयपाल कॉलेज, छपरा के प्राचार्य रवि प्रकाश बबलू, नेहरू युवा केंद्र, सिवान के जिला युवा अधिकारी कार्तिक सिंगल, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर हरिश्चंद्र व राज्य कोऑर्डिनेटर मंटू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पहले दिन सारण जिले के युवाओं ने इस विषय पर गहन चर्चा की और अपने विचारों एवं दृष्टिकोणों से उपस्थित सभी अतिथियों को प्रभावित किया। यह भी घोषणा की गई कि जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
मुख्य अतिथि प्रो. परमेंद्र बाजपेई ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:
“एक राष्ट्र, एक चुनाव का विचार भारत के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह न केवल संसाधनों की बचत करेगा बल्कि शासन की प्रक्रिया को भी अधिक कुशल बनाएगा। युवा इस विषय पर नई ऊर्जा और विचार लेकर आए हैं, जो देश को एक नई दिशा देंगे।”
स्वामी अतिदेवानंद महाराज जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा:
“युवाओं की ऊर्जा और विचारशीलता भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। यह कार्यक्रम उन्हें एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं और राष्ट्र के निर्माण में योगदान कर सकते हैं।”
कार्यक्रम के पहले दिन की सफलता ने यह सिद्ध किया कि युवा भारत के भविष्य के लिए समर्पित और विचारशील हैं। आयोजन समिति ने डॉ. राकेश कुमार, डॉ. तोशी, एवं अन्य सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की, जिनकी सक्रिय भूमिका ने इस आयोजन को सफल बनाया ।