HomeRegionalBiharसमृद्धि यात्रा में गोपालगंज को मिली विकास योजनाओं की सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश...

समृद्धि यात्रा में गोपालगंज को मिली विकास योजनाओं की सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 316 करोड़ की 40 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

समृद्धि यात्रा के जरिए गोपालगंज को विकास, सुरक्षा और समावेशी प्रगति की नई दिशा मिली है—जो आने वाले समय में जिले की तस्वीर बदलने वाली हो सकती है।

गोपालगंज, 20 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के तहत सोमवार को गोपालगंज जिले का दौरा कर विकास कार्यों की प्रगति का गहन जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सारण तटबंध के कि०मी० 80.00 से कि०मी० 152.00 तक तथा संलग्न छरकियों पर उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण, सुरक्षात्मक कार्य एवं शीर्ष पर कालीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इस परियोजना से बाढ़ सुरक्षा सुदृढ़ होने के साथ-साथ किसानों और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

सड़क, उद्योग और आधारभूत ढांचे को मजबूती

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रगति यात्रा के तहत थावे मंदिर परिसर के मुख्य संपर्क पथ एवं आंतरिक पथ का निर्माण, गोपालगंज जिले में आरओबी, पुल-पुलिया, मीरगंज बाइपास का निर्माण तथा कटैया औद्योगिक क्षेत्र को विजयीपुर–देवरिया पथ से जोड़ने के लिए बाइपास सड़क का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र के आवागमन, व्यापार और रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

किसान और जीविका दीदियों को मिला संबल

सारण तटबंध के निकट आयोजित किसान मेला सह कृषि यंत्र प्रदर्शनी–2026 का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अंतर्गत सिस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना हेतु 40 प्रतिशत अनुदान से संबंधित सांकेतिक चेक लाभुक को प्रदान किया।

बरौली प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अभियान बसेरा के तहत भूमि बंदोबस्ती प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री मुस्लिम महिला परित्यक्ता/तलाकशुदा योजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक, चाबी एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों की पहल से उनके जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिली प्रारंभिक सहायता राशि से रोजगार के प्रति उनकी रुचि बढ़ी है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “आप सभी बिहार की प्रगति की मजबूत कड़ी हैं। सरकार हर कदम पर आपके साथ है, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती रहें।”

316 करोड़ की योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने बरौली प्रखंड मुख्यालय परिसर में रिमोट के माध्यम से कुल 316 करोड़ रुपये की लागत से 40 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 181 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का शिलान्यास और 135 करोड़ रुपये की 7 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। उन्होंने निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय भवन का निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में डेंटल ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, ऑपरेशन थियेटर एवं जनरल वार्ड का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की।

गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, विधायक मंजीत कुमार सिंह, विधायक सुभाष सिंह, विधान पार्षद राजीव कुमार, पूर्व विधायक मोहम्मद नेमतुल्ला, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

समृद्धि यात्रा के जरिए गोपालगंज को विकास, सुरक्षा और समावेशी प्रगति की नई दिशा मिली है—जो आने वाले समय में जिले की तस्वीर बदलने वाली हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments