HomeRegionalBiharगोपालगंज: शहर से गाँव तक हर एरिया में पुलिस का फ्लैग मार्च,...

गोपालगंज: शहर से गाँव तक हर एरिया में पुलिस का फ्लैग मार्च, मुहर्रम शान्ति सद्भाव के साथ मनाने की अपील

गोपालगंज डीएम मोहम्मद मकसूद आलम और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में जिले के तमाम पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

Reported by: Aniket Mishra

गोपालगंज 16 जुलाई 2024। गोपालगंज डीएम मोहम्मद मकसूद आलम और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में जिले के तमाम पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में भी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल के जवान और पदाधिकारी शामिल हुए।

गोपालगंज शहर में स्वयं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पैदल फ्लैग मार्च में शहर में भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की और उपद्रवियों को सख्त निर्देश भी दिया गया कि अगर कहीं भी कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा तो जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करेगा।

गोपालगंज में जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक और नगर थाना की पुलिस तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार सदर एसडीपीओ प्रांजल, ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्रा और तमाम पुलिस के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में जवान हूटर बजाते हुए पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किये और मोहर्रम के दौरान शांति के साथ सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने और जिला प्रशासन के गाइडलाइंस को पालन करने के लिए भी आम जनता को संदेश दे दिया गया।

डीजे और धारदार हथियारों को प्रतिबंधित किया गया है इसकी जानकारी दी गई तथा प्रशासन के द्वारा दिए गए रूट के अनुसार ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है। लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस धारी पर कार्रवाई होगी और दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई होगी प्रशासन वीडियो ग्राफी भी करवा रहा है।

ड्रोन कैमरा से भी नजर रखा जा रहा है शहर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं इसके माध्यम से भी पुलिस लगातार हर एक गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगी तो वहीं दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments