Reported by: Raju Jayswal
गोपालगंज 26 जुलाई 2024। गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जुड़े एक और हथियार तस्कर को राजस्थान के अजमेर जिले से गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पूर्व 2 अपराधियों को 4 ग्लॉक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था जिनकी निशानदेही पर गोपालगंज पुलिस ने अजमेर से एक और हथियार तस्कर दिनेश रावत को गिरफ्तार किया है।
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कुछ दिन पूर्व गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के 2 अपराधियों को 4 विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था जिसके बाद एक स्पेशल टीम बनाकर अजमेर भेजी गई थी जिसने एक और हथियार तस्कर दिनेश रावत को गिरफ्तार किया है। ये पूर्व में राजस्थान में कई बार जेल जा चुका है। इसके लॉरेंस बिश्नोई व अमन साहू ग्रुप से होने का पुख्ता सबूत मिला है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
वही इस ग्रुप से जुड़े कुछ और हथियार तस्करों के नाम सामने आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई है। वही केंद्रीय एजेंसियों, एसटीएफ व बिहार एटीएस की मदद ली जा रही है एनआईए से भी सम्पर्क किया जा रहा है।
स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज.