HomeJob/ Careerयुवाओं के लिए सुनहरा मौका: 40 फील्ड ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां, जाने...

युवाओं के लिए सुनहरा मौका: 40 फील्ड ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां, जाने यहाँ

सारण जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर सामने आया है। नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 जनवरी 2026 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के परिसर में एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह नियोजनालय बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर, काजरिया टाइल्स के सामने, छपरा स्थित है।

छपरा 05 जनवरी 2026। सारण जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर सामने आया है। नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 जनवरी 2026 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के परिसर में एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह नियोजनालय बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर, काजरिया टाइल्स के सामने, छपरा स्थित है।

इस नियोजन कैम्प के माध्यम से Credit Access Grameen Ltd. द्वारा फील्ड ऑफिसर के कुल 40 रिक्त पदों पर योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार के इच्छुक युवा इस कैम्प में भाग लेकर सीधे चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

चयन हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को ₹15,000 प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा तथा कार्य क्षेत्र बिहार राज्य के अंतर्गत होगा।

नियोजन कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का ncs.gov.in पोर्टल पर निबंधन होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी घर बैठे ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। नियोजन कैम्प के दौरान भी ऑनलाईन निबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

नियोजन विभाग ने जिले के सभी पात्र एवं रोजगार के इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए नियोजन कैम्प में अवश्य भाग लें और रोजगार प्राप्त करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments