जिलाधिकारी ने किया वेदियों का निरीक्षण पितृपक्ष मेला 2024 के सफल आयोजन हेतु किये जाने वाले कार्यो की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने आज धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया। मतंगवापी वेदी के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि शौचालय की मरम्मत तथा नए शौचालय का निर्माण एवं विभिन्न नल के पॉइंट को मरामति का कार्य तेजी से करवा लें। साथ ही एक नया पानी टंकी मुहैया करावे ताकि पानी की कोई कमी यात्रियों को नही हो।
मंदिर के सामने तालाब की सफाई कराने तथा टूटे हुए चाहरदिवारी का मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। पार्किंग स्थल के समीप जगह को समतल करवाने को कहा। डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला को लेकर इस वेदी स्थल में कई बड़े बड़े काम हुआ है। निरीक्षण के क्रम में वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला रविन्द्र दिवाकर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया अभिषेक आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया सहित विभिन्न पुरोहित उपस्थित थे।