HomeRegionalBiharशहरों के विकास के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत...

शहरों के विकास के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत हर जिले को राशि अवंटित की जा रही है: मंत्री नितिन नवीन

बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन कैमूर पहुंचकर जिला समाहरणालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ सांसद मनोज कुमार, मंत्री संतोष कुमार सिंह, कैमूर डीएम सावन कुमार समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे। बैठक के दौरान मंत्री ने कैमूर वासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कैमूर जिले को 4.34 करोड़ की राशि को स्वीकृति दी।

वहीं, इस संबंध मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि शहरों के विकास के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत हर जिले को राशि अवंटित की जा रही है। हमारा उद्देश्य है कि इस योजना के जरिये शहर को विकसित और व्यवस्थित बनाया जाए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कैमूर के पांचों नगर निकाय के लिए कुल 4.34 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गयी है। इसमें भभुआ नगर परिषद को 1.59 करोड़, मोहनियां नगर पंचायत के लिए 1 करोड़ 45 हजार, कुदरा नगर पंचायत के लिए 69 लाख 30 हजार, रामगढ़ नगर पंचायत के लिए 57 लाख 68 हजार और हाटा नगर पंचायत के लिए 47 लाख की राशि अवंटित की गयी है।

बता दें कि शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लागू की गई है। इसके तहत नगर निकाय के ऐसे पथों का निर्माण होगा जो राष्ट्रीय / राजमार्ग अथवा पथ निर्माण विभाग के पथों / मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ेगा एवं जनोपयोगी होगा। इसके साथ ही ज्यादा आबादी को लाभान्वित करने वाली सड़कों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, सड़कों का चयन करते समय पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments