छपरा, 19 दिसंबर। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 60 आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में सर्वाधिक 26 मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अलावा शिक्षा विभाग से जुड़े 7, विकास विभाग से 5, भू-अर्जन से 3, आईसीडीएस से 2, सेवांत लाभ से 2, आपदा से 1, पंचायत से 1, आपूर्ति से 1, विद्युत से 1 तथा अन्य प्रकृति के 11 मामले शामिल थे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों की निष्पक्ष जांच करते हुए तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें, ताकि आम लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जनता दरबार में जिलाधिकारी के इस संवेदनशील और सक्रिय रुख से फरियादियों में समाधान की उम्मीद जगी और प्रशासन के प्रति भरोसा मजबूत हुआ।



