सारण, 23 जून 2025: सारण जिले के खैरा थानान्तर्गत पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 22 जून 2025 की देर रात खैरा थाना गश्ती टीम द्वारा की गई।
क्या है पूरा मामला?
कल रात करीब 10:10 बजे खैरा थाना की गश्ती टीम नगरा की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास कर रही थी। पुलिस को देखते ही चारों ने मोटरसाइकिल घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान, पकड़े गए चारों व्यक्तियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। जब उनसे अवैध हथियार और मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
दर्ज हुआ मामला
इस संबंध में खैरा थाना में कांड संख्या-133/25, दिनांक-23.06.25, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम और पते इस प्रकार हैं:
* किशन कुमार, पिता-अखिलेश राम, निवासी-गौरा, थाना-गौरा, जिला-सारण।
* आकाश कुमार, पिता-गोविंदा राम, निवासी-विशनपुरा, थाना-गौरा, जिला-सारण।
* अंकित कुमार, पिता-स्व. सुरेश प्रसाद, निवासी-कन्हौली, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।
* राकेश कुमार, पिता-राजू राम, निवासी-कन्हौली मनहर, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।
जब्त सामानों का विवरण
पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामानों में शामिल हैं:
* देशी कट्टा: 01
* जिंदा कारतूस: 01
* मोटरसाइकिल: 01
* चाकू: 01
* मोबाइल: 04
पुलिस टीम में शामिल सदस्य
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में खैरा थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी शामिल थे।