प्रियंका कुमारी को उपाध्यक्ष, लक्ष्मी कुमारी को संयुक्त सचिव और शैलेन्द्र कुमार शाही को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
बिहार सरकार के कलाकार पोर्टल पर रजिस्टर्ड है ‘रंगकर्मी…ए न्यू डाइमेंशन ऑफ थियेट्रिकल आर्ट्स’
छपरा 11 अगस्त 2025। छपरा शहर के साधना पुरी में वरिष्ठ रंगकर्मी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न रंगकर्मियों की बैठक में बिहार कलाकार पोर्टल पर निबंधित ‘रंगकर्मी……. ए न्यू डाईमेंसन ऑफ थियेट्रीकल आर्ट्स’ की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी संगीत शिक्षिका कंचन बाला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, वरिष्ठ रंगकर्मी संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी को उपाध्यक्ष, युवा रंगकर्मी पत्रकार मनोरंजन पाठक को सचिव, युवा रंगकर्मी संगीत शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी को संयुक्त सचिव और वरिष्ठ रंगकर्मी अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार शाही को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी सदस्यों में अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकार मेंहदी शॉ, रंग निर्देशक और रंग परिकल्पक अधिवक्ता डॉ0 अमित रंजन, रंगकर्मी पत्रकार पंकज कुमार, शिक्षाविद चंदन कुमार, रंगकर्मी शिक्षक अमितेश, रंगकर्मी शिक्षक विनय कुमार, गायक अभिनेता रंजीत कुमार गिरि, रंगकर्मी पत्रकार रंजित भोजपुरिया, रंगकर्मी शिक्षक मृणाभ, कुमार गौरव, प्रियंका कुमारी और प्रिया कुमारी का मनोनयन हुआ।
इस मौके अध्यक्ष कंचन बाला ने कहा कि संगठन छपरा शहर में रंगकर्म को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा ताकि छपरा के कॉस्मोपोलिटन थियेटर को महानगरीय थियेटर के समक्ष लाया जा सके।
उपाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने कहा कि संगठन के कलाकार साल भर प्रत्येक रविवार को कम से कम एक घंटा भी देंगे और नाटकों का पूर्वाभ्यास, नाट्य प्रशिक्षण और प्रस्तुतियों का सिलसिला जारी रहेगा।
सचिव मनोरंजन पाठक ने कहा कि यह संगठन किसी भी वाद, राजनीतिक दल से इतर विशुद्ध कला के लिए काम करेगा और सभी कला सिद्धांतों का अपने हिसाब से अनुकरण करेगा।
बैठक में डॉ0 अमित रंजन, शैलेन्द्र कुमार शाही, कंचन बाला, प्रियंका कुमारी, मनोरंजन पाठक, विनय कुमार, रंजीत गिरि, लक्ष्मी कुमारी, कुमार गौरव, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी और आयुष पाठक उपस्थित रहे तो संचालन विनय कुमार ने किया।
यह जानकारी सचिव मनोरंजन पाठक ने दी।