मधेपुरा में बीते दिनों मारपीट में घायल युवक की मौत मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद अब एक बार फिर दबंग ने एक महिला को धमकी दी है। दबंगों ने महिला को केस खत्म नहीं करने के एवज में उसके दूसरे बेटे की हत्या करने की धमकी दी। मामला मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के जीवछपुर की है।
मामले में पीड़िता चंद्रिका देवी ने जिले के एसपी से मिल कर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि बीते 29 सितंबर को जब उनका बेटा दिलेश्वर कामत मवेशी का चारा लेकर आ रहा था तभी रास्ते में घात लगाए गांव के ही अशोक यादव, नकुल यादव समेत कुल 10 लोगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से उसकी पिटाई की।
पिटाई में उसका सर फट गया जिसे मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल से उसे फिर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जिसे बाद में इलाज के लिए नेपाल के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पीड़िता ने थाना में गांव के आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसकी वजह से एक बार फिर दबंग दूसरे बेटे की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।