HomeCrimeअपराधियों में खौफ, आमजन में भरोसा, जीरो टॉलरेंस की गूंज: 2025 में सारण...

अपराधियों में खौफ, आमजन में भरोसा, जीरो टॉलरेंस की गूंज: 2025 में सारण पुलिस ने रचा इतिहास , 15,415 अपराधी सलाखों के पीछे, 1.78 लाख लीटर शराब जब्त — SSP के नेतृत्व में सारण पुलिस का निर्णायक प्रहार

सारण 30 दिसम्बर 2025। सारण में अपराध के खिलाफ जंग अब नारे नहीं, नतीजों में दिख रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के सशक्त निर्देशन में वर्ष 2025 के दौरान सारण पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को ज़मीन पर उतारते हुए ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसने अपराधियों की कमर तोड़ दी और आम जनता का भरोसा मजबूत किया है।

01 जनवरी 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक जिले में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों पर कड़ा प्रहार करते हुए कुल 15,415 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। यह आँकड़ा साफ संदेश देता है—सारण में अपराध के लिए अब कोई जगह नहीं।

कानून का शिकंजा और कसा

न्यायिक प्रक्रियाओं के सख्त अनुपालन में सारण पुलिस ने 23,468 वारंट, 19,204 सम्मन, 3,667 इस्तेहार और 1,125 कुर्की का सफल निष्पादन कर फरार अपराधियों पर निर्णायक शिकंजा कस दिया।

अपराध से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध बी.एन.एस.एस. की धारा 107 के अंतर्गत 52 अपराधियों को चिन्हित कर 19 मामलों में न्यायालय को प्रस्ताव भेजा गया, जिनमें 11 आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय से नोटिस जारी हो चुकी है। वहीं धारा 126 व 135 के तहत 65,023 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई और 22,887 व्यक्तियों से बंध-पत्र भरवाया गया।

हथियार, शराब और नशे पर करारा वार

अपराध की जड़ों पर प्रहार करते हुए पुलिस ने 152 अवैध आग्नेयास्त्र, 408 कारतूस, 1,77,772.30 लीटर शराब, भारी मात्रा में गांजा, स्मैक एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की। मद्यनिषेध के तहत 1,383 शराब भट्टियाँ ध्वस्त कर 12,88,385 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट किया गया।

इसके साथ ही भारी मात्रा में स्वर्ण-चांदी के आभूषण, नगद राशि और अन्य आपराधिक सामग्री की भी बरामदगी की गई।

एंटी क्राइम अभियान से कांपे अपराधी

सघन एंटी क्राइम अभियानों के तहत अवैध वाहन, शराब तस्करी, हथियार और मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार निर्णायक कार्रवाई की गई। पर्व-त्योहारों और बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के दौरान चौकस निगरानी, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और त्वरित कार्रवाई से जिले में शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित किया गया।

सुरक्षित सारण, सशक्त पुलिस

सारण पुलिस आमजन की सुरक्षा, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और अपराध-मुक्त समाज के संकल्प के साथ निरंतर कार्यरत है। वर्ष 2025 की ये उपलब्धियाँ न केवल पुलिस की कार्यकुशलता का प्रमाण हैं, बल्कि यह भी स्पष्ट करती हैं कि सारण में कानून का राज पूरी मजबूती से कायम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments