सारण में प्रशासन की संयुक्त पहल: डीएम और एसपी ग्रामीण ने की भूमि विवाद मामलों की सुनवाई, 8 में से 7 आवेदक रहे उपस्थित
सारण, 5 दिसंबर 2025 — जिले में भूमि विवादों के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आज माह के प्रथम शुक्रवार को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई आयोजित की गई।
इस जनसुनवाई में कुल 8 आवेदकों की शिकायतें सूचीबद्ध थीं, जिनमें से 7 आवेदक स्वयं उपस्थित रहे। प्रशासन ने इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को भी जोड़ा।
वीसी से जुड़े अधिकारी
- अनुमंडल पदाधिकारी
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
- उप समाहर्त्ता
- भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता
- सभी संबंधित अंचलाधिकारी
- थानाध्यक्ष
सुनवाई के दौरान प्रत्येक मामले पर अलग-अलग विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी और एसपी ग्रामीण ने सभी अधिकारियों को भूमि विवाद से जुड़े मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि लंबित भूमि विवादों के समाधान में किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक केस का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
इस संयुक्त जनसुनवाई ने प्रशासन की पारदर्शिता और संवेदनशीलता को एक बार फिर रेखांकित किया है, जिससे भूमि विवाद समाधान प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है।



