छपरा, 2 अगस्त 2025 – सारण नहर प्रमंडल, छपरा के कार्यालय में आज कार्यपालक अभियंता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले की सभी नहर वितरण प्रणालियों में अंतिम छोर तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुँचाना था, ताकि किसानों को सिंचाई में कोई दिक्कत न हो।
बैठक में क्षेत्र के कई किसानों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को खुलकर साझा किया। किसानों ने बताया कि पटेढ़ा शाखा नहर, सलेमपुर वितरणी, सुल्तानपुर वितरणी, चन्दा उप वितरणी, मशरख उप वितरणी, चैनपुर उप वितरणी, मिर्जापुर उप वितरणी और गोल्डेनगंज उप वितरणी जैसी कई नहरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।
किसानों की इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, जल संसाधन विभाग ने आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी अवर प्रमंडल पदाधिकारियों और कनीय अभियंताओं ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और नहरों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
यह पहल किसानों के लिए राहत भरी है, क्योंकि समय पर सिंचाई का पानी न मिलने से उनकी फसलों को काफी नुकसान होता है। विभाग का यह प्रयास किसानों की समस्याओं को दूर करने और कृषि उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।