छपरा 29 जुलाई 2025: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के बारे में जागरूक करने के लिए जिले में तीन विशेष प्रदर्शन केंद्र (ईडीसी) स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों की स्थापना जिला मुख्यालय स्थित निर्वाचन शाखा और सोनपुर व मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालयों में की गई है।
इन केंद्रों पर बैलट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही, ईवीएम के जानकार कर्मियों को भी तैनात किया गया है, जो मतदाताओं को विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
मॉक वोटिंग से बढ़ रहा आत्मविश्वास और पारदर्शिता पर भरोसा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत स्थापित इन प्रदर्शन केंद्रों में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की पूरी प्रक्रिया समझाई जा रही है। लोग यहां मॉक वोट डालकर इन मशीनों का उपयोग करना सीख रहे हैं। इससे मतदान के दौरान उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और ईवीएम से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रांतियों या शंकाओं का समाधान होता है। मॉक वोटिंग के इस अनुभव से मतदाताओं का चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विश्वास भी बढ़ रहा है।
स्थानीय भाषा में सरल तरीके से दी जा रही जानकारी से समाज के हर वर्ग के लोग ईवीएम और वीवीपैट को आसानी से समझ पा रहे हैं।
अब तक डेढ़ हजार से अधिक लोग हुए जागरूक
ये ईवीएम प्रदर्शन केंद्र चुनाव की घोषणा या प्रेस नोट जारी होने की तिथि तक कार्यरत रहेंगे। 15 जुलाई को स्थापित होने के बाद से अब तक जिले में लगभग डेढ़ हजार लोग ईवीएम और वीवीपैट की सहायता से मतदान की प्रक्रिया से अवगत हो चुके हैं। यह पहल मतदाताओं को सशक्त बनाने और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।