HomeRegionalBiharपिछले तीन वर्षों में कम हुआ बच्चों का स्कूल में नामांकन, एसीएस...

पिछले तीन वर्षों में कम हुआ बच्चों का स्कूल में नामांकन, एसीएस ने सभी जिलाधिकारियों को कहा…

बिहार के स्कूलों में बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है। मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर बताया है कि राज्य के विद्यालयों में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान चलाया गया था। अभियान 1 अप्रैल से 30 जून तक चलाया गया था। अभियान के बाद जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष विगत तीन वर्षों में कम बच्चों के नामांकन स्कूलों में हुआ है।

एसीएस ने सभी जिलाधिकारियों को कहा है कि शत प्रतिशत नामांकन और एक भी बच्चा अनामांकित न छूटे इसके लिए सभी शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज के सहयोग से जिलों में प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान का मॉप अप अभियान चलाया जाए। अभियान के तहत सभी घरों में जा कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई बच्चा अनामांकित न रहे। इसके लिए प्रधानाध्यापक पोषक क्षेत्र में स्थित आँगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र, मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच का भी सहयोग ले सकते हैं।

पत्र के माध्यम से उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य में यह सुनिश्चित करने के बाद कि सभी बच्चों का नामांकन हो गया है वे प्रमाणपत्र देंगे कि उनके क्षेत्र में एक भी बच्चा अनामांकित नहीं है। सभी नामांकित बच्चों की जानकारी ईशिक्षाकोश पर भी अपलोड करना है ताकि दोहरा या फर्जी नामांकन नहीं कराया जा सके। इसके साथ ही वैसे बच्चों को भी चिह्नित करना है जिसका आधार कार्ड नहीं बना है और फिर स्कूल स्तर पर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, बीपीएम को जिम्मेदारी दी जाए कि वे सभी सरकारी, निजी विद्यालयों और कोचिंग में पढ़ रहे छात्रों से संबंधित आंकड़े भी ई शिक्षा कोष में अपलोड करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments