By: Pradeep Kumar
पानापुर, (सारण)। सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर गांव में शुक्रवार को सर्वे कार्य के लिए गांव में पहुँचे एक विशेष सर्वेक्षण अमीन की कुछ ग्रामीणो ने पिटाई कर दिया। बताया जाता है कि विशेष सर्वेक्षण अमीन चंदन कुमार टोटहा जगतपुर गांव में सर्वे के लिए पहुचे हुए थे। वे गृह संख्या एक से नक्शा काटना शुरू ही किये थे कि कुछ ग्रामीणों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।
जिसके बाद अमीन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही सर्वे कार्य मे लगे अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। सर्वे कार्य मे लगे सभी कर्मी पानापुर थाने पहुँच गये और दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस मामले में पीड़ित अमीन ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पहल शुरू की। मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय, पानापुर शिविर प्रभारी सर्वेश कुमार सीओ अभिजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम की उपस्थिति में आरोपितों ने माफी मांगी एवं भविष्य में ऐसी गलती नही करने की बात कही। आरोपितों द्वारा माफीनामा देने के बाद इस मामले का पटाक्षेप हो गया।