HomeEducationडॉ. हरेंद्र सिंह को मिलेगा इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड, इंडोनेशिया के बाली...

डॉ. हरेंद्र सिंह को मिलेगा इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड, इंडोनेशिया के बाली में 29 जून को होगा सम्मान समारोह

छपरा जिले के शैक्षणिक जगत के लिए यह गर्व का विषय है कि सीपीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, छपरा के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए “इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड विथ गोल्ड मेडल” से सम्मानित किया जाएगा।

यह प्रतिष्ठित सम्मान एसोसिएशन फॉर इकनॉमिक ग्रोथ द्वारा आयोजित “इंडो-बाली लीडर्स समिट एंड अवॉर्ड्स – 2025” के अवसर पर प्रदान किया जाएगा, जो कि 29 जून 2025 को इंडोनेशिया के बाली शहर स्थित क्रॉस वाइब पाशा अटेलियर, कूटा में आयोजित होने जा रहा है।

इस अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा, सामाजिक उत्तरदायित्व, शैक्षणिक नवाचार और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को वैश्विक मंच पर सम्मानित करना है। डॉ. हरेंद्र सिंह की शिक्षा, नेतृत्व और ग्रामीण क्षेत्रों में नवाचारों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मान्यता मिलना बिहार राज्य के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।

इस चयन की घोषणा राष्ट्रीय प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सिलीगुड़ी में आयोजित सेमिनार के दौरान की गई, जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. समायल अहमद, आईपीएस विकास वैभव, एवं फ्रांस की फ्रांसिस्को टीम की उपस्थिति में डॉ. सिंह को ग्लोबल लीडर के रूप में नामित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने इस प्रतिष्ठित अनुशंसा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. समायल अहमद एवं समस्त चयन समिति के प्रति आभार प्रकट किया।

इस सम्मान से प्रेरित होकर न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे भारतवर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अन्य शिक्षाविदों को भी एक नई दिशा, ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त होगी।

सीपीएस परिवार, छपरा एवं सारण वासियों ने डॉ. हरेंद्र सिंह को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं और इसे छपरा की अंतरराष्ट्रीय पहचान के रूप में देखा है।

विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक डॉ. विकाश कुमार सिंह, सारण जिला विधिक प्राधिकार के मुख्य लैड्स पुर्णेंदु रंजन, शिक्षकगण एवं अन्य कर्मियों ने डॉ. सिंह को इस उपलब्धि के लिए सहर्ष शुभकामनाएँ देते हुए भावभीनी विदाई दी। सभी ने इस सम्मान को छपरा ही नहीं, बल्कि समस्त बिहार की उपलब्धि बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments