HomePoliticsसारण से प्रमोद सिंह टुन्ना समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता बने जनसुराज राज्य...

सारण से प्रमोद सिंह टुन्ना समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता बने जनसुराज राज्य परिषद् के सदस्य

जनसुराज राज्य परिषद् के लिए रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में प्रमोद सिंह टुन्ना समेत दर्जनों वरिष्ठ नेताओं के नाम की घोषणा की गई।बैठक की अध्यक्षता जनसुराज के जिला अध्यक्ष बच्चा राय ने की जबकि मुख्य अतिथि के रुप में शेर मोहम्मद खां उपस्थित रहे।

छपरा 29 सितम्बर 2024। जनसुराज राज्य परिषद् के लिए रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में प्रमोद सिंह टुन्ना समेत दर्जनों वरिष्ठ नेताओं के नाम की घोषणा की गई।बैठक की अध्यक्षता जनसुराज के जिला अध्यक्ष बच्चा राय ने की जबकि मुख्य अतिथि के रुप में शेर मोहम्मद खां उपस्थित रहे।

बैठक में राज्य परिषद् के लिए चयनित लोगों को बारी – बारी से बुलाकर उन्हें अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जनसुराज राज्य परिषद् के लिए चयनित नेताओं की जारी सुची के अनुसार प्रमोद सिंह टुन्ना, संतोष महतो,अशोक सिंह,राम पुकार मेहता, राजेन्द्र प्रसाद राय, लालबाबू खलीफा, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, अभय सिंह, डा.शकील अहमद अत्ता, संपत राम राही, उदय शंकर सिंह , मैनेजर सिंह, डा. मेंहदी हसन, सुरेश कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह,रंजीत सिंह, प्रमेन्द्र रंजन, कन्हैया सिंह,रविरंजन प्रसाद सिंह,रामायण जीवनदानी,ललित तिवारी, सत्येन्द्र साहनी, नीलेश गिरी,चांदनी देवी, डा.मनोज कुमार संकल्प, राजनंदन राय,राहूल कुमार सिंह समेत एक सौ वरिष्ठ जनसुराजियों को राज्य परिषद् का सदस्य चूना गया।राज्य परिषद् का सदस्य चूने जाने के बाद सभी नवनियुक्त नेताओं ने कहा कि बिहार की बेहतरी तथा और जन सुराज की मजबूती के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे | साथ ही छपरा की आवाज प्रदेश स्तर पर बुलंद करेंगे।

वक्ताओं ने दो अक्टूबर को पटना में जन सुराज द्वारा आयोजित स्थापना अधिवेशन में सारण से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया |

बैठक में मुख्य रूप से संगठन महासचिव श्रवण महतो, जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, महिला जिलाध्यक्ष अमिता सहनी, युवा जिलाध्यक्ष कुमार शिवम, कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोरमा कुमारी, उषा देवी सहित सैकड़ों जन सुराजी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments