छपरा, 01 मार्च 2025: आज छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुरा चंवर में दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मशरख थाना क्षेत्र के कवालपुर निवासी फारुख और अशरफ के रूप में हुई है। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा एवं पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस घटना के त्वरित उभेदन एवं घटना में शामिल अपरधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया है। घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संबंधित पदाधिकारी को विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।