HomeDevelopment & Administrationडबल डेकर परियोजना को गति देने मैदान में उतरे डीएम–एसपी, मुआवजा भुगतान...

डबल डेकर परियोजना को गति देने मैदान में उतरे डीएम–एसपी, मुआवजा भुगतान व अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश, निर्माण में बाधा नहीं होगी बर्दाश्त

 

छपरा 23 दिसम्बर 2025। सारण जिलाधिकारी सारण  वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष ने आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 को छपरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन से नगरपालिका चौक के बीच प्रस्तावित डबल डेकर निर्माण परियोजना का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना में आ रही प्रशासनिक, तकनीकी एवं भू-अर्जन संबंधी बाधाओं की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाले स्थलों का मौके पर निरीक्षण कर संबंधित रैयतों से संवाद स्थापित किया गया। मुआवजा भुगतान में आ रही समस्याओं को अपर समाहर्त्ता की उपस्थिति में आपसी समन्वय से दूर करने तथा लंबित मामलों में शीघ्र राशि भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्माण में बाधक संरचनाओं को स्वयं हटाने की अपील भी की गई।

जिन लाभुकों को अब तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें अविलंब भुगतान कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं पुल निर्माण निगम को दिया गया।

डबल डेकर मार्ग के उक्त स्ट्रेच में नाला निर्माण में बाधक अतिक्रमण के मामलों में मापी कराकर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया। वहीं मुआवजा प्राप्त करने के बावजूद अब तक न हटाई गई छोटी-बड़ी संरचनाओं को तत्काल हटवाने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को दिया गया।

इसके अतिरिक्त गांधी चौक के समीप डबल डेकर रैंप की दिशा में सड़क किनारे स्थित सरकारी भूमि पर चल रही जमाबंदी को गंभीरता से लेते हुए अविलंब जमाबंदी रद्दीकरण की कार्रवाई करने का निर्देश अपर समाहर्ता राजस्व को दिया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि डबल डेकर परियोजना शहर के यातायात सुधार और शहरी विकास की महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी या अवरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया कि विकास कार्यों में बाधा बनने के बजाय सहभागी बनें, ताकि छपरा को आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments