छपरा 6 अगस्त, 2024। डीएम अमन समीर ने आज सम्पूर्ण समाहरणालय परिसर का औचक निरीक्षण किया।अपर समाहर्त्ता के कार्यालय से वन स्टॉप सेंटर भवन तक कच्चा रास्ता होने के कारण काफी कीचड़ लगा हुआ पाया गया जिसको लेकर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को पेवर ब्लॉक या पीसीसी रास्ता के निर्माण हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वन स्टॉप सेंटर भवन के सामने स्थित जर्जर भवन तथा पूर्वी भाग में पुराना निबंधन कार्यालय के जर्जर भवन को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ध्वस्त करने हेतु तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर भवन के लिए चहारदीवारी निर्माण कर एक प्रवेश द्वार लगवाने का निर्देश दिया गया।
अपर समाहर्त्ता के कार्यालय के सामने विधि मंडल भवन के आसपास काफी भीड़ थी तथा अपर समाहर्त्ता के कार्यालय के सामने ही काफी संख्या में दो पहिया वाहन लगे हुए पाये गये। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को अपर समाहर्त्ता कार्यालय के सामने स्थित सड़क के किनारे संपूर्ण खाली जगहों पर पेवर ब्लॉक लगाकर विधि मंडल भवन के सामने जाली लगाकर घेरने का निदेश दिया।
जिला निबंधन कार्यालय एवं नजारत शाखा के समक्ष जलजमाव की समस्या का निराकरण करने का निदेश भवन प्रमंडल को दिया गया।
समाहरणालय परिसर एवं व्यवहार न्यायालय परिसर के बीच गेट नंबर-3 पर लोहे का दरवाजा काफी जर्जर स्थिति में पाया गया। इस गेट को अधिवक्ताओं के आने जाने हेतु बनाया गया था परंतु इसका उपयोग आमजनों द्वारा किये जाने के कारण काफी भीड़ हो रही है।पुलिस अधीक्षक सारण से इस गेट पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया गया।साथ ही इस प्रवेश द्वार के पास “सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त प्रवेश द्वार के माध्यम से केवल अधिवक्ताओं को आवागमन की अनुमति है, आमजनों का प्रवेश वर्जित है। आमलोग व्यवहार न्यायालय अथवा समाहरणालय परिसर में प्रवेश हेतु मुख्य द्वार का उपयोग कर सकते हैं” से सम्बन्धित सूचना बोर्ड लगाने को कहा गया। प्रवेश द्वार के पास अवस्थित फ़ोटो कॉपियर की दुकानों को नोटिस देकर हटाने को कहा गया।
कोषागार कार्यालय एवं निर्वाचन कार्यालय के सामने स्थित जगह को पूर्ण रूप से घेरकर पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित करने को कहा गया।अन्य उपयुक्त स्थलों को भी पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्त्ता, नजारत उपसमाहर्त्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।