छपरा 28 सितंबर, 2024। सारण डीएम अमन समीर ने आज समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा सारण जिले में संचालित पर्यवेक्षण गृह सह बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला योजना पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, छपरा – 1 को विधायक मद से उक्त पर्यवेक्षण गृह भवन के जीर्णोद्धार कार्य हेतु सभी आवश्यक बिंदुओं को समावेशित करते हुए दो दिनों के अंदर जीर्णोद्धार कार्य से संबंधित नक्शा तैयार कर प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया ताकि जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कराया जा सके।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को निदेश दिया गया कि उक्त गृह में जो बच्चे बार बार आ रहें हैं, उनमें सुधार लाने हेतु उनके अभिभावकों से मिलकर अथवा उन्हें बुलाकर उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें समझाने तथा संबंधित बच्चों में सुधार लाने के प्रयास हेतु आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करें ताकि उक्त गृह से निकलकर वे पठन पाठन का कार्य कर समाज में प्रतिष्ठित हो सकें।
निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन छपरा तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।