HomeBiharChapraDM ने सारण पुस्तकालय और सारण गुरु को ले की बैठक, ...

DM ने सारण पुस्तकालय और सारण गुरु को ले की बैठक, पुस्तकालय के संचालन के लिए ट्रस्ट का निबंधन प्रक्रियाधीन

सारण डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार संध्या में सारण पुस्तकालय एवं सारण गुरु से संबंधित बैठक आहूत की गई। सारण पुस्तकालय भवन के प्रथम स्थल की मरम्मत तथा भवन के पीछे अवस्थित पूर्व से निर्मित स्टेज के सामने शेड बनाने की आवश्यकता बताई गई इसके लिए उचित माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।

छपरा 08 अक्टूबर 2024। सारण डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार संध्या में सारण पुस्तकालय एवं सारण गुरु से संबंधित बैठक आहूत की गई। सारण पुस्तकालय भवन के प्रथम स्थल की मरम्मत तथा भवन के पीछे अवस्थित पूर्व से निर्मित स्टेज के सामने शेड बनाने की आवश्यकता बताई गई इसके लिए उचित माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।

सारण पुस्तकालय के संचालन के लिए इसका निबंधन एक ट्रस्ट के रूप में किया जा रहा है। निबंधन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश जिला अवर निबंधक को दिया गया।

पुस्तकालय में उपलब्ध कराए गए पुस्तकों के बेहतर प्रबंधन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले में पूर्व से पदस्थापित पुस्तकालय अध्यक्षों में से 10 का चयन कर रोस्टर तैयार कर सारण पुस्तकालय में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।

पुस्तकालय ट्रस्ट के निबंधन एवं बैंक खाता के संचालन के उपरांत यहां विद्यार्थियों के लिए वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

पुस्तकालय भवन के ऊपरी तल पर सीएसआर फण्ड के माध्यम से एक पॉडकास्ट स्टूडियो बनाया जाएगा जहां ऑनलाइन ट्यूटोरियल के लिए बेहतर रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

जिलाधिकारी ने “सारण गुरु” अभियान का बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित करने को कहा। अगले वर्ष आयोजित होने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए क्रैश कोर्स का वीडियो जिसमें मॉडल प्रश्न पत्र, महत्वपूर्ण टॉपिक तथा विभिन्न विषयों से संबंधित परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्न उत्तरों को समावेशित करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि 9वीं, 10वीं 11वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए विषयवार नोडल पदाधिकारी पूर्व में नामित किए गए हैं। इन सभी नामित पदाधिकारियों को 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए अलग-अलग विषयों से संबंधित शिक्षकों के साथ बैठकर विषयवार मॉडल प्रश्न पत्र, महत्वपूर्ण टॉपिक तथा आगामी परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण संभावित प्रश्न उत्तरों के संबंध में वीडियो ट्यूटोरियल तैयार करने हेतु कार्रवाई को कहा गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, वरीय उपसमाहर्त्ता निपुण कुमारी, जिला अवर निबंधक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments