HomeBiharChapraसोनपुर अनुमंडल अस्पताल में डीएम अमन समीर का औचक निरीक्षण, सुविधाओं के...

सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में डीएम अमन समीर का औचक निरीक्षण, सुविधाओं के विस्तार के निर्देश

सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में डीएम अमन समीर का औचक निरीक्षण, सुविधाओं के विस्तार के निर्दे

मातृ एवं शिशु सदन तथा MNCU को आधुनिक बनाने पर जोर, आज शाम तक मांगे गए प्रस्ताव

छपरा 26 जून 2025. सारण के जिलाधिकारी और जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष, अमन समीर ने आज, 26 जून 2025 को सोनपुर अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातृ एवं शिशु सदन और नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (MNCU) का जायजा लिया। डीएम का मुख्य उद्देश्य अस्पताल को और अधिक विकसित करना और आने वाले मरीजों व नवजात शिशुओं को अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराना था।

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए:

* MNCU का पूर्ण संचालन: MNCU को पूरी तरह से कार्यशील और संचालित करने का निर्देश दिया गया।
* ऑक्सीजन आपूर्ति: ऑक्सीजन प्लांट के दोबारा शुरू होने तक, वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अलग से पाइपलाइन और सिलेंडर लगाकर सभी बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।
* पर्दों की व्यवस्था: अस्पताल की सभी खिड़कियों में पर्दे लगाने का निर्देश दिया गया।

अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए शाम तक मांगे गए प्रस्ताव

डीएम ने अस्पताल में अतिरिक्त और आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए आज शाम तक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इन प्रस्तावों में निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं:

* MNCU में AC: MNCU में पर्याप्त संख्या में एयर कंडीशनर (AC) की व्यवस्था।
* स्वच्छता और धूल नियंत्रण: वार्ड को पूरी तरह से स्वच्छ रखने और धूल से बचाव के लिए सील करने की व्यवस्था।
* क्रिटिकल केयर यूनिट: गंभीर नवजात शिशुओं के लिए MNCU में ही एक विशेष देखभाल इकाई (Special Care Unit) के निर्माण हेतु आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था।
* प्रसव कक्ष में निजता: मातृ एवं शिशु सदन अस्पताल के प्रसव कक्ष में पर्दों की जगह निजता बनाए रखने के लिए अलग-अलग सुसज्जित केबिन की व्यवस्था।
* गलियारे का निर्माण: प्रसव कक्ष से MNCU भवन को जोड़ने के लिए गलियारे के निर्माण की व्यवस्था।
ये प्रस्ताव आज ही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जिलाधिकारी के स्तर से आगे की कार्रवाई के लिए तैयार किए जाएँगे।

साफ-सफाई और सुरक्षा पर भी जोर

जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की नियमित और पूर्ण साफ-सफाई बनाए रखने तथा कहीं भी जल-जमाव न हो, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही, अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को अस्पताल का नियमित रूप से औचक निरीक्षण करने और असामाजिक तत्वों पर पूरी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी (सोनपुर), कार्यपालक पदाधिकारी (नगर पंचायत, सोनपुर), जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक और सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments