छपरा, 23 जून 2025: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने आज खैरा-बिनटोलिया पथ के चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पथ प्रमंडल, छपरा के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने चयनित एजेंसी को उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल को निर्देशित किया कि पूरे सड़क मार्ग पर दोनों ओर अधिक से अधिक मिट्टी भराई का कार्य किया जाए, ताकि नियमानुसार जितना संभव हो सके, सड़क को चौड़ा किया जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जिला परिषद के अभियंताओं के साथ समन्वय स्थापित कर नए बस स्टैंड के प्रवेश एवं निकासी मार्ग को ध्यान में रखते हुए पथ चौड़ीकरण का कार्य करने का निर्देश दिया।
बुडको (बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के अभियंताओं के साथ समन्वय स्थापित करने और नाला निर्माण पर विचार-विमर्श करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि नाले के संपर्क के अनुसार ही पथ चौड़ीकरण कार्य का संचालन किया जाए।
अंचलाधिकारी सदर को भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उन्हें कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित कर सड़क मार्ग पर मौजूद छोटे-छोटे अवैध अस्थायी अतिक्रमणों को तत्काल हटाने का आदेश दिया गया। साथ ही, संदर्भित पथ के शेष भाग की पैमाइश (मापी) के लिए 2-3 अमीन (राजस्व कर्मचारी) प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया।