छपरा 4 जुलाई 2024। सारण डीएम अमन समीर ने मढ़ौरा अनुमंडल के तरैया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज देवढ़ी में स्वच्छ भारत मिशन के तत्वाधान में ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) तथा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई (PWMU) का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छता के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सम्बन्धित स्वच्छताग्रहियों को उनके कार्य के लिए सम्मानित भी किया।
जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त सहित सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों द्वारा उक्त प्रसंस्करण इकाई परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।