छपरा/पटना। समाज कल्याण विभाग के दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय ने दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण बिहार राज्य के सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष दिव्यांग अभ्यर्थियों को इस योजना के अंतर्गत एकमुश्त 50,000 रुपये (पचास हजार) की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
निदेशालय द्वारा जारी आवश्यक सूचना के अनुसार, पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन (दिनांक 13.12.2025) में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2026 की रात्रि 11:00 बजे निर्धारित थी। अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुए अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 की रात्रि 11:00 बजे तक कर दी गई है।
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित पोर्टल https://bcebconline.bihar.gov.in/cspy/EBCscholarship/index.aspx पर लॉगिन कर विस्तारित तिथि तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी https://state.bihar.gov.in/socialwelfare/CitizenHome.html पर उपलब्ध है।
विशेष जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0612-2200125 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह सूचना निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा जारी की गई है।




