HomeBiharChapraप्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न:...

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न: नल-जल और स्वच्छता पर जोर

छपरा, सारण, 30 जुलाई 2025 – सारण जिले के प्रभारी मंत्री सह विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार के मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज छपरा के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा

बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में उठाए गए बिंदुओं के अनुपालन की विभागवार समीक्षा से हुई, जिसमें सभी सदस्यों से फीडबैक लिया गया।

स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन:

नगर निगम छपरा क्षेत्र में कचरे के डोर-स्टेप उठाव को व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साढा ढाला बस स्टैंड के पास डंप किए गए कचरे को तत्काल वहां से हटाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया। शहर में साफ-सफाई के लिए नगर निगम को वार्ड-वार सफाई कर्मियों की सूची सभी वार्ड सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

ग्रामीण सड़क निर्माण में गुणवत्ता:

कुछ सदस्यों द्वारा ग्रामीण सड़कों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली गिट्टी की गुणवत्ता को लेकर चिंता व्यक्त की गई। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के दोनों कार्यपालक अभियंताओं को संबंधित सदस्य के साथ जाकर स्थल निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

आवास योजना में अनियमितता पर जांच:

आवास योजना के क्रियान्वयन में आवास सहायकों द्वारा अनियमितताओं से संबंधित शिकायतों की जांच जिला स्तरीय टीम से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

सड़क चौड़ीकरण और यातायात प्रबंधन:

छपरा-खैरा-मशरख-महमदपुर रोड के चौड़ीकरण तथा इस स्टेट हाईवे पर सड़क मानक के अनुरूप ट्रकों के परिचालन को प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया गया। इस संबंध में बताया गया कि सड़क के चौड़ीकरण हेतु पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। इस सड़क पर मानक के अनुरूप ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा एवं मढ़ौरा को दिया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी इसमें प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे:

जदयू के जिलाध्यक्ष द्वारा सभी अनुमंडल मुख्यालयों एवं नगर निकायों में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु कार्रवाई का अनुरोध किया गया, जिससे अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

पेयजल आपूर्ति पर विशेष जोर:

बैठक में सभी विद्यालयों में नल-जल के माध्यम से पेय जलापूर्ति सुनिश्चित करने का विशेष निर्देश दिया गया, ताकि बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।

उपस्थिति और अगली बैठक

बैठक में उपाध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति  रंजीत कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष, बीजेपी), समिति के उपाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, विधायक जनक सिंह, विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद  सच्चिदानंद राय, विधान पार्षद  आफाक अहमद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, समिति के अन्य सदस्यगण, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को भी शामिल होने का अवसर दिया जाएगा, जिससे जमीनी स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments