सारण के जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने आज सोनपुर मेला 2025 की तैयारियों का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों, तकनीकी विभागों के प्रतिनिधियों, सोनपुर अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला ऐतिहासिक एवं जनआस्था से जुड़ा आयोजन है, अतः स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं सुविधा के सभी प्रबंध समय पर और सुचारु रूप से सुनिश्चित किए जाएँ।
साथ ही, आगामी छठ पर्व 2025 के मद्देनज़र दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र स्थित पुल घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने निर्देश दिया कि घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, और भीड़ नियंत्रण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।



