HomeBiharChapra19-23 अगस्त को होगा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

19-23 अगस्त को होगा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 19-23 अगस्त की अवधि में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई।

 

22 तरह के खेलों में खिलाड़ी करेंगे शिरकत

प्रतियोगिता के व्यवस्थित रूप से आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक

छपरा 09 अगस्त, 2024। वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 19-23 अगस्त की अवधि में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई।

सबसे पहले इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु तिथि का निर्धारण किया गया। निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन 19-23 अगस्त की अवधि में कराया जायेगा। विगत वर्ष 15 प्रकार के खेलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस वर्ष 7 अन्य खेलों को शामिल करते हुये कुल 22 प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

अलग अलग खेलों के लिये अलग अलग संयोजक बानाये गये हैं।सहयोग हेतु विभिन्न खेलों से जुड़े तकनीकी ऑफिसियल को भी लगाया जायेगा। विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता अलग अलग उपयुक्त जगहों पर आयोजित की जायेगी, जिसका निर्धारण कर लिया गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments