HomeBiharChapraराष्ट्रीय लोक अदालत में 1505 वादों का निष्पादन, समझौता राशि 4 करोड...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1505 वादों का निष्पादन, समझौता राशि 4 करोड 10 लाख 52 हजार 727 में से 1 करोड 71 लाख 1 हजार 652 रुपये की ऑन द स्पॉट वसूली

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1505 वादों का निपटारा किया गया जिसमें न्यायालय में लंबित विभिन्न सुलहनीय 688 वाद और बैंक लोन से संबंधित 817 वादों का निष्पादन किया गया। बैंक लोन से संबंधित वादों में समझौता राशि 4 करोड़ 10 लाख 52 हजार 727 रुपए में से एक करोड़ 71 लाख 1 हजार 502 रुपए की वसूली की गई।

छपरा 13 जुलाई 2024। बालसा के निर्देश पर सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आज आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन छपरा व्यवहार न्यायालय में किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रभारी जिला जज एडीजे प्रथम नीरज कुमार, एडीएम शंभु शरण पांडे और एसपी डॉक्टर कुमार आशीष, छपरा बार के महासचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद कल 18 बेंचों पर पक्षकारों के बीच आपसी समझौते के आधार पर वादों के निष्पादन का सिलसिला शुरू हुआ।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1505 वादों का निपटारा किया गया जिसमें न्यायालय में लंबित विभिन्न सुलहनीय 688 वाद और बैंक लोन से संबंधित 817 वादों का निष्पादन किया गया। बैंक लोन से संबंधित वादों में समझौता राशि 4 करोड़ 10 लाख 52 हजार 727 रुपए में से एक करोड़ 71 लाख 1 हजार 502 रुपए की वसूली की गई। बैंक में सबसे अधिक वसूली स्टेट बैंक की रही जिसमें एक करोड़ 7 लाख 47 हजार वसूली की गई वही बेंच संख्या एक पर मोटर एक्सीडेंट क्लेम के 17 वादों का निष्पादन किया गया जिसमें समझौता राशि एक करोड़ 35 लाख 50 हजार रुपए रही। इस बेंच पर अपार एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री श्रीकांत सिंह और और पैनल अधिवक्ता डॉ अमित रंजन थे।

इसी तरह बेंच सं० 2- श्री दीपचंद पाण्डेय, एडीजे 10 एवं संगीता कुमारी, अधिवक्ता बेंच सं० 3- श्री सुनील कुमार त्रिपाठी, सीजेएम एवं मीना सिंह अधिवक्ता, बेंच सं० 4- श्री ब्रजेश कुमार, एसीजेएम 1 एवं तारकेश्वर मिश्रा अधिवक्ता, बेंच सं० 5- सेना मुस्तफा एसीजेएम 7 एवं पुर्णेन्दु रंजन अधिवक्ता, बेंच सं० 6- श्री संजय कुमार एसीजेएम 2 सोनपुर एवं विनोद कुमार पंडित अधिवक्ता (सोनपुर में) बेंच सं० 7- श्री अनूप रावत मुंसिफ 3 एवं श्री प्रवीण चंद्रा अधिवक्ता बेंच सं०- 8 श्रीमती हिमानी शर्मा मुंसिफ 4 एवं संगीता कुमारी अधिवक्ता बेंच सं० 9- श्री रवि रंजन कुमार जेएम प्रथम श्रेणी एवं शंकर मोहन शर्मा अधिवक्ता बेंच सं० 10- श्री आनन्द राज जेएम द्वितीय श्रेणी एवं जगदीश पंडित अधिवक्ता बेंच सं० 11- श्रीमती प्रतिभा कुमारी जेएम प्रथम श्रेणी एवं माया कुमारी अधिवक्ता बेंच सं० 12- श्रीमती ऋतु कुमारी जेएम प्रथम श्रेणी एवं संजय कुमार मिश्रा, बेंच सं० 13- श्री विकास रंजन जेएम प्रथम श्रेणी एवं नीलम वर्मा अधिवक्ता,बेंच सं० 14- श्री आदित्य कुमार शर्मा जेएम प्रथम श्रेणी एवं संजीव कुमार अधिवक्ता, बेंच सं० 15- श्री ज्ञान प्रकाश जेएम प्रथम श्रेणी एवं ज्ञान्ति कुमारी अधिवक्ता, बेंच सं० 16- श्री प्रदीप कुमार जेएम प्रथम श्रेणी एवं कुमारी नीलम गुप्ता अधिवक्ता ,बेंच सं० 17- श्री यतेन्द्र सिंह जेएम प्रथम श्रेणी एवं जनार्धन कुमार दूबे अधिवक्ता, बेंच सं० 18- श्री राकेश रंजन जेएम द्वितीय श्रेणी एवं प्रतीमा कुमारी अधिवक्ता शामिल रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठ लिपिक नज़रे इमाम, डालसा कर्मी धर्मेन्द्र कुमार, भारतेन्दु त्रिपाठी, भूतेश्वर सिंह, विभिन्न न्यायालयों के पीठ लिपिक और कर्मी, बड़ी संख्या में पारा लीगल वोलेंटियर, बैंकों इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारीगण, संबंधित विभागों के अधिकारी, व्यवहार न्यायालय छपरा के अधिवक्ता गण और पक्षकार शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments