पुलिस महानिदेशक, बिहार आलोक राज ने ERSS, Command & Control Centre, Patna का दौरा कर ERSS में कार्यरत Call Takers एवं Call Dispatchers के कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। इसके साथ ही चलाई जा रही परियोजना की वर्तमान स्थिति का जायजा भी लिया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा ERSS में कार्यरत कर्मियों को Preventing Policing के साथ साथ बीट सिस्टम एवं हॉट स्पॉट का Analysis कर परियोजना को और सुदृढ़ करने का दिशानिर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएँ एवं वितंतु) सह-नोडल पदाधिकारी, ERSS, निर्मल कुमार आजाद, पुलिस उप महानिरीक्षक (वितंतु), अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, ERSS शीला ईरानी उपस्थित रहे।